सरकारी बसों (पनबस और पंजाब रोडवेज) बसों पर शहीदों की फोटो लगाने की इजाजत मांगी जाएगी - संजीव घनोली
सरकारी बसों (पनबस और पंजाब रोडवेज) बसों पर शहीदों की फोटो लगाने की इजाजत मांगी जाएगी - संजीव घनोली
शिव सेना मुखी संजीव घनोली और जिला चेयरमैन रोपर सचिन घणोली ने कहा की पंजाब ने पहले आतंकवाद का कला दौर देखा है जिसे पूर्व प्रधान मंत्री शहीद इंदिरा गाँधी जी , जनरल श्री अरुण श्रीधर वैद्य , के पी एस गिल और पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार बेअंत सिंह जैसे महान हस्तियों ने अपनी जान की बाजी लगाकर पंजाब को आतंकवाद से मुक्ति दिलाई मगर अब सरकार ने खालिस्तानी समर्थक भिंडराबाला और जगतार हवारा जैसे आतंकी की फोटो बसों से हटाने के आदेश दे दिए थे मगर अब फिर से उनको बसों पर इनके फोटो और पोस्टर लगाने की इजाजत दे दी गई है इसको लेकर शिवसेना पंजाब मांग करती है की हमें भी पूर्व प्रधान मंत्री शहीद इंदिरा गाँधी जी , जनरल श्री अरुण श्रीधर वैद्य , के पी एस गिल और पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार बेअंत सिंह के फोटो और पोस्टर सरकारी बसों (पनबस और पंजाब रोडवेज) बसों पर लगाने की इजाजत दी जाये . इसके लिए शिव सेना पंजाब हर जिले मैं प्रदर्शन करके मांग पत्र दिए जायेगा और मुख्यमंत्री पंजाब से भी मिल कर इज्जाजत ली जाएगी.
शिव सेना पंजाब सभी जिलों मैं शहीदों की फोटो वाले फ्लेक्स लगाएगी. इस मोके सचिन घणोली जिला चेयरमैन रोपर, रिंकू, मनीष, सुखविंदर, बौद्ध राज, अश्वनी, मुल्ला आदि शिव सैनिक शामिल थे
Bureau chief tarun sharma
Comments
Post a Comment