Posts

Showing posts from November, 2022

डी.ए.वी राजपुरा में स्पेक्ट्रम-द्वितीय का आयोजन

Image
 डी.ए.वी राजपुरा में स्पेक्ट्रम-द्वितीय का आयोजन   डी.ए.वी पब्लिक स्कूल, राजपुरा ने अपने नवोदित छात्रों के लिए सभी विषयों में अपनी बहुमुखी प्रतिभा दिखाने का अवसर देने के लिए प्रदर्शनी स्पेक्ट्रम-द्वितीय का आयोजन किया।  सौर ऊर्जा, जल संचयन, सुरक्षा अलार्म, खाद्य व्यवस्था आदि अंग्रेजी साहित्य के जनक पर आकर्षक मॉडल बनाए गए। जूनियर विंग के नन्हे-मुन्ने छात्रों द्वारा अतुल्य भारत दिखाते हुए नृत्य प्रदर्शन किया गया। विज्ञान में स्पेस रूम, गणित में आधुनिक गणितज्ञ, हिंदी में कठपुतली प्रदर्शन, पंजाबी में पंजाबी संस्कृति तथा ,कला विज्ञान में व्यर्थ की चीजों से उपयोगी वस्तुएं बनाना आदि   आकर्षण का केंद्र थे।कार्यक्रम की प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। गायत्री मंत्र के उद्घोष से डी.ए.वी का प्रांगण अभूतपूर्व लग रहा था। सभी अभिभावकों तथा आगंतुकों ने छात्रों द्वारा तैयार किए गए मॉडलों की सराहना की। मुख्य अतिथि चेयरमैन श्री आर.सी. जीवन, प्रबंधक श्रीमती मधु बहल, सम्मानित अतिथि कलस्टर प्रमुख एवं डी.ए.वी पटियाला  के प्रधानाचार्या श्री विवेक तिवारी जी,  बादशाहपुर...