हल्काश्री आनंदपुर साहब में शिवसेना पंजाब की तरफ से बांटा गया राशन
हल्काश्री आनंदपुर साहब में शिवसेना पंजाब की तरफ से बांटा गया राशन
EDITOR TARUN SHARMA,
आज शिवसेना पंजाब के राष्ट्रीय प्रमुख संजीव घनौली की मौजूदगी में जिला प्रमुख नितिन नंदा ने अलका श्री आनंदपुर साहब में 700 गरीब परिवारों को सूखे राशन की कितने बाटी इस अवसर पर श्री संजीव घनौली ने कहा कि पिछले कई दिनों से पूरे हल्के में राशन बांटा जा रहा है इसी प्रकार एंबुलेंस सेवा गांव गांव में पानी पहुंचाने का काम हमारे जिला प्रमुख बड़ी खूबी से निभा रहे हैं आज जहां राशन बांटा पशु पक्षियों के लिए जीव जंतुओं के लिए पकोड़े बबरू बनाकर बांटे शिव सेना पंजाब पूरे पंजाब में लंगर हमें खुशी है कि नितिन नंदा जी शिवसेना परिवार का नाम ऊंचा कर रहे हैं
Comments
Post a Comment