प्रदेश में शिव सेना के नाम पर फर्जी संगठनों पर कानूनी लड़ाई लड़ेंगे:-प्रवीण बलजोत
प्रदेश में शिव सेना के नाम पर फर्जी संगठनों पर कानूनी लड़ाई लड़ेंगे:-प्रवीण बलजोत
सुरक्षा लेने के लिए एक समुदाय को फर्जी संगठन बनाते है निशाना
पंजाब का माहौल खराब कर रहे है शिव सेना के नाम पर चल रहे फर्जी संगठन
शिव सेना (बाल ठाकरे) की एक बैठक हल्का सुनोर में पंजाब प्रमुख योगराज शर्मा के दिशा-निर्देशों पर राज्य संगठन मंत्री पंजाब परवीन बलजोत की अगुवाई में हुई। जिसमें प्रवीण बलजोत ने कहा कि प्रदेश में फर्जी शिव सेना के नाम पर अपना गोरख धंधा चला रहे 18 ग्रुप भले ही लोगो को गुमराह कर किसी विशेष धर्म के विरोध बयान जारी कर सुरक्षा की मांग कर पंजाब सरकार और पुलिस प्रशासन की आँखों मे धूल झोंक रहे है। उन्होंने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पंजाब प्रमुख योगराज शर्मा डी जी पी पंजाब से विशेष मुलाकात भी की है।
बलजोत ने कहा कि शिव सेना के नाम पर चल रहे इन संगठन रजि नही है। अगर कोई व्यक्ति किसी समुदाय के खिलाफ सोशल मीडिया पर गलत बोलते है तो धर्म का निरादर को भी बर्दाश नही करता इसी वजह से पंजाब में वारदाते होती है। गोरिया ने कहा कि शिव सेना के नाम पर पंजाब में चल रहे फर्जी संगठनों के खिलाफ शिव सेना (बाल ठाकरे) पंजाब ओर हरयाणा हाई कोर्ट याचिका में एक दायर कर कर इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई आरंभ कर रही है। और वह पंजाब में आए दिन हिंदुओं पर हो रहे हमले की निंदा की और कहा पंजाब का माहौल खराब करने वालों पर पर्चा दर्ज करें शिवसेना बाल ठाकरे किसी भी समुदाय के खिलाफ नहीं है शिवसेना एक राजनीतिक पार्टी है जो पूरे देश में कार्य कर रही है मुंबई महाराष्ट्र में शिवसेना की मौजूदा सरकार भी है कुछ लोग शिवसेना के नाम का सहारा लेकर पंजाब का माहौल खराब करना चाहते हैं शिवसेना उन मौकापरस्त लोगों का विरोध करती है और करती रहेगी शिवसेना सभी धर्मों का सत्कार करती है वह समाज सेवा के काम करती है बैठक में जिला संगठन मंत्री बंटी वालिया जिला वाइज प्रधान टिंकू शर्मा जिला वाइज प्रधान पटियाला शंकर कल्याण व अन्य नेता गण मौजूद रहे
सुरक्षा लेने के लिए एक समुदाय को फर्जी संगठन बनाते है निशाना
पंजाब का माहौल खराब कर रहे है शिव सेना के नाम पर चल रहे फर्जी संगठन
शिव सेना (बाल ठाकरे) की एक बैठक हल्का सुनोर में पंजाब प्रमुख योगराज शर्मा के दिशा-निर्देशों पर राज्य संगठन मंत्री पंजाब परवीन बलजोत की अगुवाई में हुई। जिसमें प्रवीण बलजोत ने कहा कि प्रदेश में फर्जी शिव सेना के नाम पर अपना गोरख धंधा चला रहे 18 ग्रुप भले ही लोगो को गुमराह कर किसी विशेष धर्म के विरोध बयान जारी कर सुरक्षा की मांग कर पंजाब सरकार और पुलिस प्रशासन की आँखों मे धूल झोंक रहे है। उन्होंने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पंजाब प्रमुख योगराज शर्मा डी जी पी पंजाब से विशेष मुलाकात भी की है।
बलजोत ने कहा कि शिव सेना के नाम पर चल रहे इन संगठन रजि नही है। अगर कोई व्यक्ति किसी समुदाय के खिलाफ सोशल मीडिया पर गलत बोलते है तो धर्म का निरादर को भी बर्दाश नही करता इसी वजह से पंजाब में वारदाते होती है। गोरिया ने कहा कि शिव सेना के नाम पर पंजाब में चल रहे फर्जी संगठनों के खिलाफ शिव सेना (बाल ठाकरे) पंजाब ओर हरयाणा हाई कोर्ट याचिका में एक दायर कर कर इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई आरंभ कर रही है। और वह पंजाब में आए दिन हिंदुओं पर हो रहे हमले की निंदा की और कहा पंजाब का माहौल खराब करने वालों पर पर्चा दर्ज करें शिवसेना बाल ठाकरे किसी भी समुदाय के खिलाफ नहीं है शिवसेना एक राजनीतिक पार्टी है जो पूरे देश में कार्य कर रही है मुंबई महाराष्ट्र में शिवसेना की मौजूदा सरकार भी है कुछ लोग शिवसेना के नाम का सहारा लेकर पंजाब का माहौल खराब करना चाहते हैं शिवसेना उन मौकापरस्त लोगों का विरोध करती है और करती रहेगी शिवसेना सभी धर्मों का सत्कार करती है वह समाज सेवा के काम करती है बैठक में जिला संगठन मंत्री बंटी वालिया जिला वाइज प्रधान टिंकू शर्मा जिला वाइज प्रधान पटियाला शंकर कल्याण व अन्य नेता गण मौजूद रहे
Comments
Post a Comment