विधायक कंबोज ने दिया शिव भक्तों को तोहफा शिव भक्तों में खुशी की लहर
राजपुरा (तरुण शर्मा) राजपुरा नजदीक प्राचीन शिव मंदिर नालास मैं ब्लॉक समिति राजपुरा चेयरमैन सरबजीत सिंह मानकपुर गांव नलास खुर्द के सरपंच मुंशीराम वह नलास खुर्द की पंचायत की और से सांझे तौर पर कार्यक्रम रखा गया जिसमें विशेष तौर पर मुख्य मेहमान हल्का विधायक सरदार हरदयाल सिंह कंबोज पहुंचे जिन के साथ ब्लॉक कांग्रेस देहाती प्रधान बलदेव सिंह गदोमाजरा, नगर कौशल प्रधान नरेंद्र शास्त्री, नगर कौशल उप प्रधान अमनदीप सिंह नागी पहुंचे इस मौके हल्का विधायक हरदयाल सिंह कंबोज की ओर से महाशिवरात्रि के संबंध में शिव मंदिर नलास में सड़क किनारे लगाई गई लाइनों का स्विच ऑन करके वह रिबन काट के उद्घाटन किया वह उन्होंने कहा कि यह सोलर लाइटें नलास मंदिर से लेकर जीटी रोड तक लगाई गई जिनमें 20 लाख के करीब खर्च हुआ है इस मौके उन्होंने कहा कि शिव भक्तों की मांग को कांग्रेस सरकार ने पूरा किया और और उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी गांव की सड़कें जो जोड़ी की जा रही है जिन्हें जीटी रोड से जोड़ा जाएगा जीकर योग है कि हल्का विधायक हरदयाल कंबोज की ओर से जहां शहर में मुकत चौक की सुंदर बनाया जा रहा है वहीं पर आईटीआई चौक पर फ्लावर सिटी वह फुआरा चौक तैयार किया जा रहा है क्या कुछ दिन पहले ही शहर में आ रही पार्किंग की समस्याओं को दूर किया पार्किंग बनाकर वही शहर में मुकत चौक शहीद प्रभाकर चौक आईटीआई चौक, जैस्पर चौक, अनाज मंडी वे और भी कई जगाऊं पर विशाल एलईडी लाइटें लगवाई गई है जिससे रात को पूरा शहर जगमग हो जाता है इसके साथ साथ जहां सारे शहर में टाइलों का काम चल रहा है वही सारे शहर को पिंक सिटी बनाया गया है वहीं पूरे पंजाब में नंबर वन शहर बनने में कोई ज्यादा समय बाकी नहीं है इस मौके और भी सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थेl
Comments
Post a Comment