हिंदू हित में घटिया राजनीति को दरकिनार कर इकट्ठे होकर कार्य करना समय की जरूरत-सोनी
साई परिवार ने शिव विवाह की रिसेप्शन दी।
साईं परिवार सोसाइटी द्वारा साई रसोई के तहत लगाया जाने वाला साप्ताहिक लंगर इस बार शिवरात्रि को समर्पित किया गया।साई परिवार ने इस अवसर पर शिव विवाह की (रिसैप्शन ) दावत दी जिसमें श्रद्धालुओं को चने चावल ,पकोड़े तथा सरदाई परोसे गए।
इस अवसर पर विशेष रूप से पहुंचे शिवसेना बाला साहेब ठाकरे के प्रांतीय उपाध्यक्ष हरविंदर सोनी ने कहा कि सनातन धर्म दुनिया का सर्वश्रेष्ठ धर्म है और केवल धर्म ही हिंदुओं को जोड़ सकता है।उन्होंने कहा कि शिवरात्रि जैसे महापर्व पर हिंदुओं की आस्था देखकर उन्हें प्रसन्नता होती है क्योंकि इससे एक आशा की किरण दिखाई देती है कि अभी हिन्दू पूरी तरह से खंडित नही हुआ है अब भी हिन्दू अपने पर्वों और संस्कारों को भूला नही है। उन्होंने कहा कि भारतवर्ष में घटिया राजनीति के कारण जिस तरह अन्य समुदायों की भावनाओं को भड़का कर हिंदुओं के खिलाफ साजिश रची जा रही हैैं ये चिंता का विषय है तथा इन साजिशों के प्रति सचेत रहना बहुत जरूरी हो गया है।उन्होंने कहा कि ऐसे हालातों में तमाम हिंदू संगठनों को हिंदू हित में एक साथ कार्य करने को प्राथमिकता देनी होगी।
इस मौके पर साई परिवार के प्रदीप महाजन ने कहा कि साई परिवार ने नगर में जिस तरह से गणेश उत्सव की शुरुआत की थी उसी तरह से शिवरात्रि के उपरांत शिव गोरजां की रिसेप्शन का आयोजन करके एक अन्य परंपरा की नई शुरुआत की है तथा अब साल दर साल इसे जारी रखने की कोशिश की जाएगी।अगली बार कोशिश की जाएगी कि इसे मैरिज पैलेस में भव्य ढंग से आयोजित किया जा सके।
इस अवसर पर अमनदीप, टीटू कुमार,संदीप महाजन रोहित गुप्ता, सतीश महाजन,अरविंद शर्मा,करण भारद्वाज, महेंद्र पाल महाजन, ईटीओ नीरज महाजन, विक्रांत साहोवालिया, प्रमोद कालिया,बिट्टू आदि भी उपस्थित थे।
साई परिवार ने शिव विवाह की रिसेप्शन दी।
साईं परिवार सोसाइटी द्वारा साई रसोई के तहत लगाया जाने वाला साप्ताहिक लंगर इस बार शिवरात्रि को समर्पित किया गया।साई परिवार ने इस अवसर पर शिव विवाह की (रिसैप्शन ) दावत दी जिसमें श्रद्धालुओं को चने चावल ,पकोड़े तथा सरदाई परोसे गए।
इस अवसर पर विशेष रूप से पहुंचे शिवसेना बाला साहेब ठाकरे के प्रांतीय उपाध्यक्ष हरविंदर सोनी ने कहा कि सनातन धर्म दुनिया का सर्वश्रेष्ठ धर्म है और केवल धर्म ही हिंदुओं को जोड़ सकता है।उन्होंने कहा कि शिवरात्रि जैसे महापर्व पर हिंदुओं की आस्था देखकर उन्हें प्रसन्नता होती है क्योंकि इससे एक आशा की किरण दिखाई देती है कि अभी हिन्दू पूरी तरह से खंडित नही हुआ है अब भी हिन्दू अपने पर्वों और संस्कारों को भूला नही है। उन्होंने कहा कि भारतवर्ष में घटिया राजनीति के कारण जिस तरह अन्य समुदायों की भावनाओं को भड़का कर हिंदुओं के खिलाफ साजिश रची जा रही हैैं ये चिंता का विषय है तथा इन साजिशों के प्रति सचेत रहना बहुत जरूरी हो गया है।उन्होंने कहा कि ऐसे हालातों में तमाम हिंदू संगठनों को हिंदू हित में एक साथ कार्य करने को प्राथमिकता देनी होगी।
इस मौके पर साई परिवार के प्रदीप महाजन ने कहा कि साई परिवार ने नगर में जिस तरह से गणेश उत्सव की शुरुआत की थी उसी तरह से शिवरात्रि के उपरांत शिव गोरजां की रिसेप्शन का आयोजन करके एक अन्य परंपरा की नई शुरुआत की है तथा अब साल दर साल इसे जारी रखने की कोशिश की जाएगी।अगली बार कोशिश की जाएगी कि इसे मैरिज पैलेस में भव्य ढंग से आयोजित किया जा सके।
इस अवसर पर अमनदीप, टीटू कुमार,संदीप महाजन रोहित गुप्ता, सतीश महाजन,अरविंद शर्मा,करण भारद्वाज, महेंद्र पाल महाजन, ईटीओ नीरज महाजन, विक्रांत साहोवालिया, प्रमोद कालिया,बिट्टू आदि भी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment