महाशिवरात्रि शोभायात्रा का प्रथम निमंत्रण भगवान राम को दिया।



शोभायात्रा की भव्यता देखने लायक होगी:-हरविंदर सोनी

आज गुरदासपुर के सभी हिन्दू संगठनों ने महाशिवरात्री से सम्बंधित शोभायात्रा का प्रथम निमंत्रण भगवान राम तथा उनके परिवार को दिया।
उस मौके पर शिवसेना बाला साहेब ठाकरे के राज्य उपप्रमुख हरविंदर सोनी ने बताया कि भोलेनाथ भगवान विष्णु के उपासक हैं और भगवान राम विष्णु जी के मानव अवतार हैं जिन्होंने अनेक कष्ट सहकर संसार को मर्यादा में रहने का संदेश दिया इसलिए शास्त्रों के अनुसार भगवान शंकर राम जी की पूजा करके ही कोई शुभ कार्य आरंभ करते हैं। हालांकि गणेश जी के जन्म के उपरांत संसार मे प्रथम पूजा का आशीर्वाद उन्होंने गणेश जी को दिया था परन्तु वे स्वयं विष्णु जी के अवतार भगवान राम के उपासक हैं इसलिए आज शोभायात्रा का जिसे हम भोलेनाथ का विवाह पर्व कहते हैं का प्रथम निमंत्रण भगवान राम तथा उनके परिवार को देने माई का तालाब मन्दिर में स्थित राम मंदिर में आये हैं।उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि से सम्बंधित शोभायात्रा  माई का तालाब मन्दिर से आरम्भ होकर बीज मार्किट से लाइब्रेरी चौक से डाकखाना चौक से जहाज चौक से मंडी चौक से तिबड़ी चौक से हनुमान चौक से गीता भवन रोड से होते हुए पुनः माई का तालाब मन्दिर में सम्पन्न होगी।
इस मौके पर श्री रामनवमी कमेटी के प्रधान भारती शर्मा ने कहा कि गुरदासपुर में महाशिवरात्रि की शोभायात्रा बहुत भव्य ढंग से निकाली जाती है जिससे सनातन धर्म का प्रचार प्रसार बहुत बेहतरीन ढंग से होता है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म संसार का सबसे पुरातन धर्म है इसलिए उन्होंने सभी सनातनियों सहित हर धर्म से सम्बंधित लोगों को अपील करते हुए कहा कि वे 20 फरवरी को स्थानीय माई का तालाब मन्दिर से शुरू होने वाली महाशिवरात्रि से सम्बंधित विशाल शोभायात्रा का हिस्सा बनकर भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करें।
इस अवसर पर कारसेवा कमेटी के संजय कहेर,राजकुमार राजू एमसी,डाक्टर वीके शोरी, रविनन्दन वालिया,टीटू कुमार तथा दोड़वाँ से कमल शर्मा तथा शम्मी शर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए।

Comments

Popular posts from this blog

ਐਮ ਐਲ ਏ ਰਾਜਪੁਰਾ ਮੈਡਮ ਨੀਨਾ ਮਿੱਤਲ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਹੇਠ ਡਾ ਬਲਬੀਰ ਸਿੰਘ ਨੇ ਕੀਤੀ ਵਰਕਰ ਮਿਲਣੀ

ਰਾਜਪੁਰਾ ਤੋਂ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦੀ ਸ਼ਸ਼ੀ ਬਾਲਾ ਪੰਜਾਬ ਨਰਸਿਜ ਰਜਿਸਟਰੇਸ਼ਨ ਕੌਂਸਲ ਦੇ ਮੈਂਬਰ ਨਿਯੁਕਤ

ਸ੍ਰ ਹਰਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਹੀਰਾ ਨੂੰ ਐਮ ਐਲ ਏ ਨੀਨਾ ਮਿੱਤਲ ਜੀ ਨੇ ਉਹਨਾ ਦਾ ਤਜਰਬਾ ਦੇਖਦੇ ਹੋਏ ਸੋਸ਼ਲ ਮੀਡੀਆ ਕੋਆਰਡੀਨੇਟਰ ਲਗਾਇਆ