शोभायात्रा के लिए आश्रम के बजुर्गों को आमंत्रित किया।
आज शिवसेना बालाB साहेब ठाकरे के सदस्यों ने महाशिवरात्रि से सम्बंधित 20 फरवरी को माई का तालाब मन्दिर से निकाली जाने वाली शोभायात्रा के लिए वृद्ध आश्रम के बजुर्गों को निमंत्रण दिया।
उस मौके पर जिला उपप्रमुख अमनदीप ने बताया कि पिछले साल भी जब शोभायात्रा निकाली गई थी तब भी बजुर्गों बहुत के साथ शोभायात्रा में सम्मिलित हुए थे हालांकि तब बहुत बारिश हुई थी परन्तु बजुर्ग पूरी यात्रा के दौरान भोलेनाथ का गुणगान छतरियां लेकर करते रहे और अंत तक भीग जाने के बावजूद शोभायात्रा में बने रहे थे।
रमन शर्मा और टीटू कुमार ने बताया कि जब हम निमंत्रण पत्र लेकर वृद्ध आश्रम में पहुंचे तो बजुर्ग बहुत खुश हुए और देर से आने के लिए शिकायत करते हुए कहने लगे कि हम तो इंतज़ार कर रहे थे और उन्होंने कहा कि मैनेजर दविंदर सिंह की देख रेख में वे इस शोभयात्रा में सम्मिलित होकर भोलेनाथ की कृपा ज़रूर प्राप्त करेंगे।
Comments
Post a Comment