पंजाब का मुख्यमंत्री हिन्दू होना चाहिये यूथ प्रधान पंजाब करन ताज
पंजाब का मुख्यमंत्री हिन्दू होना चाहिये यूथ प्रधान पंजाब करन ताज
पंजाब का मुख्यमंत्री हिन्दू होना चाहिये सम्बन्धी आज शिव सेना पंजाब के उत्तरी भारत प्रमुख मिकी पंडित की अगुवाई में महादेव मंदिर टांडा में एक विशाल इजलास बुलाया गया जिसमें शिवसेना के राष्ट्रीय प्रधान संजीव घनौली, राष्ट्रीय चेयरमैन राजीव टंडन,यूथ प्रधान पंजाब करन ताज, उप प्रधान पंजाब संजीव राजपुरा के इलावा सैंकड़ों वर्कर शामिल हुए थे पर जब यह वर्कर शहर में भगवा मार्च निकालने के लिए मन्दिर से बाहर आने लगे तो पुलिस प्रशासन ने धक्केशाही से मन्दिर के दोनों गेट बंद करके शिवसेना को भगवा मार्च निकालने से रोक दिया । इस मौके पर यूथ प्रधान पंजाब करन ताज ने कहा कि पंजाब सरकार ने हमेशा पंजाब के हिन्दुओं को चौथे दर्जे का नागरिक समझ कर उससे सौतेला व्यवहार ही किया है। उन्होंने कहा कि आज पंजाब में हर पार्टी जलसे जुलूस के इलावा बड़ा इकठ्ठा कर रही है तथा सरकार उन पर कोई पाबंदी नहीं लगा रही पर आज हिन्दुओं के इकठ्ठ पर लगाम लगाते हुए उनको मन्दिर में ही बंद कर दिया गया। उन्होंने कहा कि हिन्दू अब जागृत हो चुके हैं तथा सरकार के तशदद व जुल्म से नहीं डरेंगे। उन्होंने कहा कि हिन्दू संगठनों द्वारा शान्तिपूर्वक निकाले जा रहे भागवें मार्च को रोक कर पुलिस प्रशासन ने हिन्दुओं पर जो कहर बरसाया है उसका हर हिन्दू अब मुंहतोड़ जवाब देगा जिसके नतीजे गम्भीर निकल सकते हैं।
Comments
Post a Comment