एडवोकेट मुदित भारद्वाज बने शिव सेना पंजाब के कानूनी सलहाकर - संजीव घनौली
एडवोकेट मुदित भारद्वाज बने शिव सेना पंजाब के कानूनी सलहाकर - संजीव घनौली
. राजपुरा 18 अप्रैल( Tarun Sharma ) आज शिव सेना पंजाब की एक बैठक प्रदेश कार्यालय में हुई जिसमे पंजाब उप प्रमुख संजीव राजपुरा,मीडिया इंचार्ज परविंद अरोड़ा, जिला चेयरमैन रोपड़ सचिन घनौली, सरदार सुरिंदर सिंह जी राजपुरा सहित आदि शिव सैनिक शामिल हुए. बैठक में पार्टी की कार्यकारिणी को बढ़ाते हुए शिव सेना पंजाब ने फैसला लिया की पुराने शिव सैनिक एडवोकेट मुदित भारद्वाज को शिव सेना पंजाब पार्टी का कानूनी सालाहकार नियुक्ति किया गया.
जल्दी ही शिव सेना पंजाब की एक प्रदेश स्तर की बैठक जिला पटियाला में रखी जाएगी जिसमे सभी प्रदेश के नेतागण भाग लेंगे और पंजाब के हालात और समस्या को ध्यान रख कर पंजाब स्तर का प्रोग्राम बनाएंगे.
इस मोके एडवोकेट मुदित भारद्वाज जी ने शिव सेना मुखी संजीव घनौली जी को विस्वास दिलाया की वे तन मन धन से पार्टी की सेवा करेंगे और जो भी जहाँ भी उनकी ड्यूटी लगाएंगे वो निभाएंगे
Comments
Post a Comment