विवाहिता लड़की ने पति सहित ससुराल पर लगाए मारपीट के आरोप

 विवाहिता लड़की ने पति सहित ससुराल पर लगाए मारपीट के आरोप



राजपुरा (तरुण शर्मा)स्थानीय अस्पताल में उपचाराधीन अमनदीप कौर बेटी भरपूर सिंह निवासी भटीरस ने पति सहित ससुराल पर कथित तौर पर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। अमनदीप कौर ने बताया कि उसका विवाह 6 साल पहले गुरविंदर सिंह निवासी चमारू के साथ हुआ था और उसके माता पिता ने कार सहित अपनी हैसियत से अधिक ससुर परिवार को दहेज दिया। उसने आरोप लगाया कि विवाह से उसके ससुराल परिवार वाले पहले तो ओर दहेज लाने के लिए तंग परेशान करने लगे और जब उसके पास पहली लड़की हुई तो वह उसे ओर ज्यादा तंग परेशान करने लग पड़े। अमनदीप कौर ने आरोप लगाया जब उसके ससुराल ने उसकी दूसरी लड़की को कोख में ही खत्म करने का दबाव बनाया तो यह बात अपने माता पिता को बताई तो वह उसे भटीरस गांव ले आ गए। उसने आरोप लगाया कि वह उसे कहते हैं कि यदि वह उन्हें लड़का नहीं दे सकती तो यहां से चली जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि उसके माता पिता जब उसे लेने के लिए आए तो ससुर परिवार ने उनके साथ मारपीट की और इस दौरान उसकी बेटी के भी चोट लगी है।विवाहिता ने आरोप लगाया कि उसकी दूसरी बेटी को ससुर परिवार ने जबरदस्ती अपने के पास रखा हुआ है। उन पुलिस प्रशासन से मांग की है कि बेटी उसके हवाले की जाए। अमनदीप कौर ने आरोप लगाया कि कल से वह सरकारी अस्पताल में दाख़िल है परंतु घनौर पुलिस अभी तक उसके बयान लेने नहीं आई। इस संबंधित एसएचओ घनौर के साथ संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि लड़की के बयान लेने के लिए पुलिस मुलाज़िम की ड्यूटी लगा दी है और जांच से बाद बनती कार्रवाई की जायेगी। इस संबंधित विवाहिता के पति गुरविंदर सिंह के साथ संपर्क किया तो उन्होंने अमनदीप कौर की तरफ से लगाए गए आरोपों को झूठे और बेबुनियाद बताते कहा कि वह अपनी बेटी को लड़कों से कम नही समझता है और वह लड़की और लड़के में कोई फर्क नही मानते। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की मारपीट नही की गई। 

Comments

Popular posts from this blog

ਐਮ ਐਲ ਏ ਰਾਜਪੁਰਾ ਮੈਡਮ ਨੀਨਾ ਮਿੱਤਲ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਹੇਠ ਡਾ ਬਲਬੀਰ ਸਿੰਘ ਨੇ ਕੀਤੀ ਵਰਕਰ ਮਿਲਣੀ

ਰਾਜਪੁਰਾ ਤੋਂ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦੀ ਸ਼ਸ਼ੀ ਬਾਲਾ ਪੰਜਾਬ ਨਰਸਿਜ ਰਜਿਸਟਰੇਸ਼ਨ ਕੌਂਸਲ ਦੇ ਮੈਂਬਰ ਨਿਯੁਕਤ

ਸ੍ਰ ਹਰਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਹੀਰਾ ਨੂੰ ਐਮ ਐਲ ਏ ਨੀਨਾ ਮਿੱਤਲ ਜੀ ਨੇ ਉਹਨਾ ਦਾ ਤਜਰਬਾ ਦੇਖਦੇ ਹੋਏ ਸੋਸ਼ਲ ਮੀਡੀਆ ਕੋਆਰਡੀਨੇਟਰ ਲਗਾਇਆ