पंजाब सरकार की गलती का भुगतान आम आदमी क्यूँ भुगते - संजीव घनौली

पंजाब सरकार की गलती का भुगतान आम आदमी क्यूँ भुगते - संजीव घनौली

BEAURAO CHIF TARUN SHARMA
शिव सेना पंजाब के राष्ट्रीय प्रधान संजीव घनौली जी और जिला चैयरमेन रोपड़ सचिन घनौली ने कहा की पंजाब सरकार ने जो इतनी भारी गलती की उसका खामियाजा आम आदमी क्यूँ भुगते. घनौली जी ने कहा की जो लोग नांदेड़ साहिब  यात्रा पर गए थे उनको पंजाब सरकार ने वापिस पंजाब लाकर बहुत बड़ी गलती की जिसका खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ेगा.  पंजाब धीरे धीरे दोबारा पटरी पर आ रहा था पर नांदेड़ साहिब से जितने भी शर्दालु आये वो सभी करोना पीड़ित होने से पंजाब में 1 दिन में 100 से ज्यादा केस हो गए और दोबारा हालत खराब हो गए और पंजाब में फिर सभी लोगो में डर पैदा हो गया. घनौली जी ने कहा की उनको वहीँ रखा जाता तो पंजाब में ये हालात ना होते और अगर पंजाब में लाया गया तो उन्हें घर क्यूँ जाने दिए उन्हें अलग क्यूँ नहीं रखा गया. अगर सरकार समय रहते उचित कदम उठा लेते तो आज इस तरह के हालात ना होते. पहले जमाती लोगो ने और अब फिर आम लोगो को डर सताने लगा क्यूंकि काम ना होने से लोग पहले बेबस है और पंजाब सरकार भी पूरी तरह से फ़ैल है.

Comments

Popular posts from this blog

ਐਮ ਐਲ ਏ ਰਾਜਪੁਰਾ ਮੈਡਮ ਨੀਨਾ ਮਿੱਤਲ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਹੇਠ ਡਾ ਬਲਬੀਰ ਸਿੰਘ ਨੇ ਕੀਤੀ ਵਰਕਰ ਮਿਲਣੀ

ਰਾਜਪੁਰਾ ਤੋਂ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦੀ ਸ਼ਸ਼ੀ ਬਾਲਾ ਪੰਜਾਬ ਨਰਸਿਜ ਰਜਿਸਟਰੇਸ਼ਨ ਕੌਂਸਲ ਦੇ ਮੈਂਬਰ ਨਿਯੁਕਤ

ਸ੍ਰ ਹਰਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਹੀਰਾ ਨੂੰ ਐਮ ਐਲ ਏ ਨੀਨਾ ਮਿੱਤਲ ਜੀ ਨੇ ਉਹਨਾ ਦਾ ਤਜਰਬਾ ਦੇਖਦੇ ਹੋਏ ਸੋਸ਼ਲ ਮੀਡੀਆ ਕੋਆਰਡੀਨੇਟਰ ਲਗਾਇਆ