आज शिव सेना पंजाब की मीटिंग शिव सेना पंजाब के चीफ श्री संजीव घनौली जी की अध्यक्षता में हुई 



आज शिव सेना पंजाब की मीटिंग शिव सेना पंजाब के चीफ श्री संजीव घनौली जी की अध्यक्षता में हुई संजीव घनौली जी ने कहा कि अब पंजाब पुलिस के गनमैन भी आतंकवादियों से मिलकर हिंदू नेताओं पर गोलियां चलाने लग गए हैं जिसकी ताजा मिसाल पिछले दिनों धारीवाल में हनी महाजन पर हुए हमले में पंजाब पुलिस का प्रिंस नाम का कमांडो  गिरफ्तार किया गया है जो इससे पहले शिव सेना पंजाब के नेता विनय जालंधरी जी के साथ बतौर गनमैन ड्यूटी कर रहा था मिली जानकारी अनुसार इसे गुरदासपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है संजीव घनौली जी ने कहा अब किस पर विश्वास किया जाए सुरक्षाकर्मी ही विदेशी ताकतों से मिलकर हिंदू नेताओं की हत्या करने में जुट गए हैं अब पंजाब में हिंदू कैसे सुरक्षित रह सकते हैं जब रक्षक ही भक्षक बन जाए सरकार व खुफिया तंत्र को इसकी बारीकी से जांच की जानी चाहिए आज इस अवसर पर संदीप कुमार सोनू जी समाना से पंजाब उपप्रधान राजीव बब्बर जी पटियाला से पंजाब उप प्रधान सन्नी मैहता  युवा संगठन मंत्री पंजाब नवांशहर  से आदि उपस्थित थे

Comments

Popular posts from this blog

ਤਰੁਣ ਡਾਵਰਾ ਬਣੇ ਨਿਊ ਔਫ਼ੀਸਰ ਕਾਲੋਨੀ ਦੇ ਪ੍ਰਧਾਨ

ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪਾਕਿਸਤਾਨ ਨੂੰ ਅਜਿਹਾ ਢੁੱਕਵਾਂ ਜਵਾਬ ਦੇਵੇ ਜਿਸ ਨੂੰ ਪਾਕਿਸਤਾਨ ਦੀਆਂ ਸੱਤ ਪੀੜੀਆਂ ਯਾਦ ਰੱਖਣ-ਗੁਰਦੀਪ ਵਰਤੀਆ

ਆਰੀਅਨਜ਼ ਵਿੱਚ ਨਾਮਵਰ ਗਾਇਕਾ ਸੁਲਤਾਨਾ ਨੂਰ, ਮੰਨਤ ਨੂਰ, ਪ੍ਰੀਤ ਹਰਪਾਲ ਆਦਿ ਨੇ ਪੇਸ਼ਕਾਰੀ ਦਿੱਤੀ।