बहावलपुर बिरादरी मेरा परिवार और मुझे 2012, और फिर 2017 में जिताने में बहावलपुर बिरादरी के लोगों का एहम योगदान रहा है विधायक स कंबोज

बहावलपुर बिरादरी मेरा परिवार और मुझे 2012, और फिर 2017 में जिताने में बहावलपुर बिरादरी के लोगों का एहम योगदान रहा है विधायक स कंबोज



किस भी तरह का कोई भी काम हो मुझे सीधे फोन करो- विधायक कंबोज

राजपुरा (तरुण शर्मा) आज व्यापार मंडल राजपुरा की तरफ से सीनियर वाइस चेयरमैन यशपाल सिंधी की अध्यक्षता में विधायक स कंबोज के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया।  जिसमें  बहावलपुर समाज के बड़े बड़े लोगों, मुखियों व समाज के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसमें बहावलपुर समाज से संबंधित ओम प्रकाश भटेजा, प्रदीप नंदा ने विधायक स कंबोज द्वारा राजपुरा में करवाए जा रहे कार्यों की खूब सराहन की। इस मौके विधायक स कंबोज ने अपने संबोधन में कहा कि बहावलपुर बिरादरी के लोगों ने मुझे जिताने में दिन रात एक किया है और काफी एहम रोल भी  अदा किया है और बहावलपुर बिरादरी के लोग मेरे पारिवारिक सदस्यों की तरह हैं और मैं सबको अपील करता हूं कि किसी भी लोगों की बातों में आकर उनकी झूठी अफवाहों पर ध्यान मत दो आप सब लोगों के पास मेरा फोन है आप कोई भी काम हो सीधे मुझे फोन कर सकते हो राजपुरा हल्का मेरा परिवार है और इस हल्के के लोगों के साथ मैं बिल्कुल भी किसी प्रकार का  अन्याय नही  होने दूंगा।
और रही मेरे विकास की बात तो मेरे हल्के में ढाई साल में जो कार्य हुए उसमें मेरे हल्के राजपुरा ब्लाक को सबसे बढ़िया कार्य करने के लिए 25 लाख रूपए का इनाम केंद्र सरकार की तरफ से दिया गया है और केंद्र में सबको पता है कि बीजेपी की सरकार है और विरोधियों के पास अब कोई मूद्दा नहीं रह गया इस लिए कुछ ना कुछ झूठ फैलाने में लगे रहते है। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता मेरे लिए तो राजपुरा हल्का और राजपुरा हलके के लोग मायने रखते हैं इस मौके जिला यूथ कांग्रेस प्रधान निर्भय सिंह कंबोज, नगर कौशल प्रधान नरेंद्र शास्त्री, चेयरमैन भूपेंद्र सैनी,व्यापार मंडल प्रधान नरेंद्र सोनी, महेश पहुंजा , सुरेंद्र मुखी, वह और भी सभी व्यापार मंडल व कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थेl

Comments

Popular posts from this blog

ਐਮ ਐਲ ਏ ਰਾਜਪੁਰਾ ਮੈਡਮ ਨੀਨਾ ਮਿੱਤਲ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਹੇਠ ਡਾ ਬਲਬੀਰ ਸਿੰਘ ਨੇ ਕੀਤੀ ਵਰਕਰ ਮਿਲਣੀ

ਰਾਜਪੁਰਾ ਤੋਂ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦੀ ਸ਼ਸ਼ੀ ਬਾਲਾ ਪੰਜਾਬ ਨਰਸਿਜ ਰਜਿਸਟਰੇਸ਼ਨ ਕੌਂਸਲ ਦੇ ਮੈਂਬਰ ਨਿਯੁਕਤ

ਸ੍ਰ ਹਰਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਹੀਰਾ ਨੂੰ ਐਮ ਐਲ ਏ ਨੀਨਾ ਮਿੱਤਲ ਜੀ ਨੇ ਉਹਨਾ ਦਾ ਤਜਰਬਾ ਦੇਖਦੇ ਹੋਏ ਸੋਸ਼ਲ ਮੀਡੀਆ ਕੋਆਰਡੀਨੇਟਰ ਲਗਾਇਆ