शिव सेना पंजाब कि पंजाब स्तर की मीटिंग जिला पटियाला के मुख्य दफ्तर में: पंजाब उपप्रधान बब्बर
पटियाला (दविंदर शर्मा)शिव सेना पंजाब कि पंजाब स्तर की मीटिंग जिला पटियाला के मुख्य दफ्तर में पंजाब उपप्रधान बब्बर पंजाब उपप्रधान संदीप सोनू समाना की मौजूदगी में की गई जिसमें मोहाली से राजेश मलिक जी पटियाला से जिला लीगल एडवाइजर दविंदर राजपूत जी जिला मीडिया इंचार्ज अशीष पंडित जी जिला प्रधान गुरिंदर सिंह जग्गी जिला उप प्रधान हरविंदर हनी जिला चेयरमैन मुकेश कुमार भीम जिला यूथ प्रधान राजेंद्र के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। बब्बर ने कहा कि पार्टी की ताकत को बढ़ाने के लिए जल्द से जल्द जिला पटियाला में एक बड़े कार्यक्रम का ऐलान किया जाएगा जिसमें सैकड़ों नोजवानो को शिवसेना परिवार में शामिल किया जाएगा। शिव सेना पंजाब एक परिवार है जिसमें किसी भी कार्यकर्ता के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाता सबकी बात सुनी जाती है। शिव सेना पंजाब हमेशा जन कल्याण के हितों के लिए कार्य करती है शिवसेना पंजाब आम जनता का परिवार है। पार्टी सुप्रीमो श्री संजीव घनौली जी राष्ट्रीय चेयरमैन श्री राजीव टंडन जी राष्ट्रीय धर्म प्रचारक महंत कश्मीर गिरी जी हर कार्यकर्ता को अपना परिवार का हिस्सा समझते हैं। शिव सेना पंजाब के हर कार्यकर्ता को शिवसेना पंजाब पर मान है। परिवार क
Comments
Post a Comment