महाशिवरात्रि सम्बन्धी शोभायात्रा 20 फरवरी को।


महाशिवरात्रि सम्बन्धी शोभायात्रा 20 फरवरी को।

शोभायात्रा में सम्मिलित होंगे सभी हिन्दू संगठन:-हरविंदर सोनी।

 शिवसेना बाला साहेब ठाकरे तथा अन्य हिन्दू संगठनों के द्वारा 20 फरवरी को माई का तालाब मन्दिर से निकाली जाने वाली महाशिवरात्रि शोभायात्रा की तैयारियों का आगाज़ तालाब में पवित्र झण्डे का पूजन करके किया गया।
इस मौके पर शिवसेना बाला साहेब ठाकरे के राज्य उपप्रमुख हरविंदर सोनी ने बताया कि हज़ारों साल पहले भगवान राम ने अश्वमेघ यज्ञ शुरू करने से पहले झंडा पूजन करने की परंपरा शुरू की थी तबसे लेकर आजतक इस परंपरा को सनातन धर्म में बड़ी मान्यता दी गई है।सोनी ने कहा कि गुरदासपुर में अनेक वर्षों से महाशिवरात्रि की विशाल शोभायात्रा बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है और इस साल भी सभी हिन्दू संगठनों ने शिवसेना बाला साहेब ठाकरे के नेतृत्व में बड़ी भव्यता से शोभायात्रा निकालने का निश्चय किया है जो कि माई का तालाब मन्दिर से प्रारम्भ होकर शहर की परिक्रमा करने के उपरांत पुनः माई का तालाब मन्दिर में सम्पन्न होगी जहां संगत को लंगर वितरित किया जाएगा।
इस मौके पर कारसेवा कमेटी के संजय कहेर ने सभी शिवभक्तों को शोभयात्रा में सम्मिलित होने का आह्वान किया।
इस मौके पर अमनदीप,कश्मीर बब्बू,रवनिष मेहरा,राजकुमार राजू,सतीश गुप्ता,माना आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

ਰਮੇਸ਼ ਪਹੂਜਾ ਬਣੇ ਰਾਜਪੁਰਾ ਵਪਾਰ ਮੰਡਲ ਦੇ ਪ੍ਰਧਾਨ

ਤਰੁਣ ਡਾਵਰਾ ਬਣੇ ਨਿਊ ਔਫ਼ੀਸਰ ਕਾਲੋਨੀ ਦੇ ਪ੍ਰਧਾਨ

ਕੇਂਦਰ ਸਰਕਾਰ ਪਾਕਿਸਤਾਨ ਨੂੰ ਅਜਿਹਾ ਢੁੱਕਵਾਂ ਜਵਾਬ ਦੇਵੇ ਜਿਸ ਨੂੰ ਪਾਕਿਸਤਾਨ ਦੀਆਂ ਸੱਤ ਪੀੜੀਆਂ ਯਾਦ ਰੱਖਣ-ਗੁਰਦੀਪ ਵਰਤੀਆ