किसी भी शिव सेनिक के साथ ऐसा व्यवहार नहीं :डीएसपी सौरव जिंदल
पटियाला (दविंदर शर्मा)शिव सेना पंजाब के मुख्य दफ्तर में मानयोग डीएसपी सौरव जिंदल जी पहुंचे और उन्होंने ऐ ऐस आई दलजीत सिंह की गलती कि लिए आश्वासन दिया कि आगे से किसी भी शिव सेनिक के साथ ऐसा व्यवहार नहीं होगा।जो घटना कल हुई थी वह गलतफहमी में हो गई।ऐ ऐस आई को इस थाने में अभी महीना हुआ है और उनको पंजाब उपप्रधान बब्बर जी के बारे में कुछ जानकारी नहीं थी।ऐ ऐस आई दलजीत सिंह ने शिव सेना पंजाब के परिवार के सामने अपनी गलती स्वीकार कर ली।इस मौके पर पंजाब उपप्रधान संदीप सोनू समाना से मोहाली से राजेश मलिक जी पटियाला से जिला लीगल एडवाइजर दविंदर राजपूत जिला पटियाला के मीडिया सलाहकार अशीश पंडित जी जिला प्रधान गुरिंदर सिंह जग्गी जिला उपप्रधान हरविंदर सिंह जिला चैयरमेन मुकेश कुमार भीम जिला यूथ प्रधान राजन और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे
Comments
Post a Comment