स्कूल वैन में बच्चों के ज़िन्दा जलने का मुख्य कारण
Gurdaspur breaking
कब तक लोग अपने बच्चों की बलि देते रहेंगे:-हरविंदर सोनीपंजाब के लोंगोवाल में एक स्कूल वैन में बच्चों के जिंदा जलने को भ्रष्टाचारियों द्वारा बलि लेने की संज्ञा देते हुए शिवसेना बाला साहेब ठाकरे के राज्य उपप्रमुख हरविंदर सोनी ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों का ज़िन्दा जलना हृदय को चीर देने वाली घटना है और उन्होंने सरकार से प्रश्न करते हुए कहा कि कब तक अभिभावक अपने बच्चों की बलि देते रहेंगे।
उन्होंने पुनः कहा कि ये एक विभत्स घटना है और इसके घटने का मुख्य कारण शिक्षा क्षेत्र में फैला भ्रष्टाचार है।
सोनी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि आज के समाज मे शिक्षा को व्यापार बना दिया गया है और भ्रष्टाचारी शिक्षा अधिकारी इस व्यापार को बढ़ाने में मापदंडों को खूंटे पर टांग कर कुछ पैसों के लालच में माओं की कोख सूनी कर रहे हैं।
सोनी ने कहा कि इसके लिए कुछ हद तक अभिभावक भी ज़िम्मेदार हैं जो शिक्षा क्षेत्र में फैली कुरीतियों के खिलाफ आवाज़ नही उठाते।
शिवसेना नेता ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में भ्रष्टाचार बड़े स्तर पर व्याप्त है जिसके कारण न तो इमारतों की चेकिंग होती है और न ही बच्चों को लाने ले जाने के लिए प्रयोग किये जाने वाहनों की चेकिंग होती है।
सोनी ने कहा निजी शिक्षा संस्थानों में अनेक अनियमितताएं देखने को मिलती हैं।
निजी संस्थानों के मालिक मोटे मुनाफे के लिए नियमों को ताक पर रख देते हैं और उस मुनाफे से बड़ा हिस्सा शिक्षा अधिकारियों को देकर उनके मुंह बंद कर देते हैं।
सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि निजी शिक्षा संस्थानों में बच्चों के पिछले शिक्षा प्रमाणपत्र जमा कर लिए जाते हैं और अगर बच्चा किसी मजबूरी के कारण आगे नही पढ़ना चाहे तो उसे मनचाहे पैसे देने के लिए ब्लैकमेल किया जाता है।उनसे मनचाही फीस ली जाती है इसके अतिरिक्त खटारा गाड़ियां बच्चों के आने जाने के लिए प्रयोग की जाती हैं यहां तक कि कई ड्राइवरों के पास ड्राइविंग लाइसेंस तक नही होते और वाहनों में कई आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को नियुक्त किया जाता है।
उन्होंने ये भी बताया कि स्कूली वाहनों में कैपेसिटी से ज़्यादा बच्चों को लाते ले जाते आम देखा जा सकता है जिसके कारण गर्मियों में बच्चे पसीने से तर बतर हो जाते हैं लेकिन अभिभावक कुछ पैसे बचाने के चक्कर मे मूकदर्शक बने रहते हैं।
सोनी ने चेतावनी देते हुए कहा कि महाशिवरात्रि के उपरांत शिवसेना बाला साहेब ठाकरे अन्य शिवसेनाओं और सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर शिक्षा क्षेत्र,यातायात विभाग,सरकारी हस्पतालों,सेहत विभाग तथा मंडीकरण विभाग में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ विशेष मुहिम चलाएगी।
Comments
Post a Comment