जीत के बाद आम आदमी पार्टी के विधायक अमन अरोड़ा का दिमागी संतुलन बिगड़ा : पंजाब उपप्रधान बब्बर शिव सेना पंजाब।
पंजाब( ब्यूरो चीफ)विधायक किसी भी पार्टी का हो जीतने के बाद इनका दिमागी संतुलन बिगड़ जाता है चाहे वह कांग्रेस पार्टी अकाली दल भाजपा या आम आदमी पार्टी हो। चुनावों से पहले राजनीतिक पार्टियां बड़े बड़े वादे आम जनता से करते हैं परंतु जीतने के बाद उसी जनता का जीना मुश्किल कर देते हैं शिक्षा के क्षेत्र में महंगाई इतनी बढ़ चुकी है कि आम जनता को अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने के लिए मुश्किल हो रही है इसी तरह बिजली के रेटों में वृद्धि इतनी की हुई है के बिजली के बिल भरने में लोगों को दिक्कत आ रही है और सबसे बड़ा मुद्दा हिंदू धर्म की गौ माता का है हिंदू धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया गया है परन्तु आम आदमी पार्टी के विधायक अमन अरोड़ा टोपी पहन चुके है तभी तो गोवंश को काटने के लिए स्लाटर हाउस में भेजने की बात कही है। विधायक अमन अरोड़ा पर गोवंश की हत्या करने की साज़िश के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कि तहत पर्चा तुरंत दर्ज होना चाहिए।इस मौके पर संदीप सोनू समाना से जिला रोपड़ के चेयरमैन सचिन घनोली जी जिला पटियाला के प्रधान गुरिंदर सिंह जग्गी जी ओर जिला उपप्रधान हरविंदर हनी जी मजुद रहे।
Comments
Post a Comment