पंजाब में कानून की व्यवस्था बिगड़ी: संदीप (सोनू पंप वाला) समाना।
पंजाब में कानून की व्यवस्था बिगड़ी: संदीप (सोनू पंप वाला) समाना। शिव सेना पंजाब हिन्दू धर्म के हक में कार्य करते है।शिव सेना पंजाब हमेशा ही 20-20 रैफरेंडम के खिलाफ है । खालिस्तान की आड़ में कुछ शरारती लोगों द्वारा हिंदू नेताओं पर हमले किए जा रहे हैं। पंजाब सरकार से शिव सेना पंजाब यह मांग करती है इन देश विरोधी अनसरो को देखते ही गोली मार देनी चाहिए। शिव सेना के कार्यकर्ताओं पर जो लोग पीठ पर वार कर रहे हैं इससे साफ जाहिर होता है कि खालिस्तान के हक जताने वाले शिव सेना से डरते हैं । तभी तो सामने नहीं आते।
Comments
Post a Comment